शादी रचा रहा थी रेसलर, केक के अंदर से निकला पूर्व पति और मचा दिया बवाल...WWE Raw में बॉबी लेस्ली (Bobby Lashley) और लाना (Lana) की शादी रिंग में ही आयोजित की गई. WWE में सेथ रोलिन्स ने की क्रूरता की सारी हदें पार, झुंड बनाकर ऐसे की रेसलर की धुनाई, देखें Videoलिव मॉर्गन जैसे ही रिंग के अंदर आईं और शादी को बर्बाद कर दिया. उसी समय केक के अंदर से लाना का पूर्व पति रुसेव निकल आए. इस बवाल के बाद न शादी हो पाई और न फैन्स को इस लड़ाई का मजा आया. फैन्स को लिव मॉर्गन की ऐसी एंट्री बिलकुल पसंद नहीं आई.
Source: NDTV December 31, 2019 07:07 UTC