नए साल के पहले महीने में बैंको की लगभग 10 दिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि, अलग-अलग राज्य के मुताबिक भी बैंको की छुट्टियां निर्भर करती हैं और नए साल के पहले महीने में लोगों को छुट्टियों को लेकर कोई असमंजस न हो, इसलिए आरबीआई (RBI) ने बैंको की छुट्टियों की सूची भी जारी की है. जनवरी 2020 में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक- 1 जनवरी 2020 (बुधवार)- नए साल के पहले दिन शिलॉन्ग, गैंगटोक, इंफाल, चेन्नई और आईजोल के बैंक बंद रहेंगे. - 7 जनवरी 2020 (मंगलवार)- 7 जनवरी को केवल इंफाल के बैंक बंद रहेंगे- 8 जनवरी 2020 (बुधवार)- 8 जनवरी को को भी केवल इंफाल के बैंकों की छुट्टी रहेगी- 14 जनवरी 2020 (मंगलवार)- मकर सक्रांती पर केवल अहमदाबाद के बैंक बंद रहेंगे- 15 जनवरी 2020 (बुधवार)- उत्तरायण मकर सक्रांति, पोंगल, माघ बीहू और तुसु पूजा पर बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी और हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे. - 30 जनवरी 2020 (गुरुवार)- वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Source: NDTV December 31, 2019 06:56 UTC