खास बातें CAA और NRC के खिलाफ ममता का आंदोलन शरद पवार ने दिया समर्थन पवार ने लिखी ममता को चिट्ठीएनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर NRC और CAA के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. 23 दिसंबर 2019 को ममता बनर्जी ने शरद पवार को पत्र लिखकर NRC और CAA पर समर्थन की अपील की थी. शरद पवार ने अपने पत्र में लिखा है कि NRC और CAA के खिलाफ आपके द्वारा चलाए जा रहे मुहिम में मैं आपके साथ हूं. ममता बनर्जी का कहना है कि वो किसी भी सूरत में NRC और CAA को अपने राज्य में लागू नहीं करने देगी. समझा जा रहा है कि इस कारण से ही ममता इस मुद्दे को बनाए रखना चाह रही है.
Source: NDTV December 31, 2019 06:56 UTC