VIDEO: कंपनी की CEO ने किया धमाकेदार डांस, महिंद्रा और अडानी से पूछा- कैसा है आपका वर्क प्लेसनई दिल्ली, जेएनएन। वेल्सपन इंडिया लिमिटेड की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपाली गोयनका (Dipali Goenka) ने अपने ऑफिस में कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने कमर्चारियों के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस किया। ट्विटर पर इस वीडियो को आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शेयर किया है और दीपाली की तारीफ की है। दीपाली ने हर्ष गोयनका के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी और किरन शॉ से पूछा कि यह मेरा वर्क प्लेस है, आपका कैसा है? — Dipali Goenka (@DipaliGoenka) February 19, 2020वे मुंबई स्थित ऑफिस में स्ट्रीट डांसर 3डी के गाने 'मुकाबला' पर डांस करते नजर आ रही हैं। उन्होंने करीब 45 सेकंड तक डांस किया। इस दौरान दफ्तर के कर्मचारी उनका साथ देते दिखे। लोगों ने उनके इस जोश पर कहा कि लीडर हो तो इन जैसी। इतना ही नहीं कॉरपोरेट वर्ल्ड में भी उनकी तारीफ हो रही है।वहीं आरपीजी इंटरप्राइजेस के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी उनकी सराहना की। हर्ष गोयनका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'दफ्तर में किसी सीईओ को डांस करते देखना दुर्लभ है।' दीपाली ने भी इस वीडियो को रि-ट्वीट किया और लिखा, "शेयर करने के लिए धन्यवाद हर्ष गोयनका। ट्विटर पर इस वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।दीपाली ने भी इस वीडियो को रि-ट्वीट किया और लिखा कि शेयर करने के लिए धन्यवाद हर्ष गोयनका। मैं आपका वर्क प्लेस भी देखना पसंद करूंगी। इसके साथ ही दीपाली ने हर्ष गोयनका के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि हर ऑफिस में ऐसा ही माहौल रहना चाहिए।Posted By: Sanjeev Tiwariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 20, 2020 10:54 UTC