UP Assembly By Election 2019 LIVE : दोपहर 1 बजे तक कुल 28.98 प्रतिशत मतदान - News Summed Up

UP Assembly By Election 2019 LIVE : दोपहर 1 बजे तक कुल 28.98 प्रतिशत मतदान


UP Assembly By Election 2019 LIVE : दोपहर 1 बजे तक कुल 28.98 प्रतिशत मतदानलखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के उप चुनाव में मतदान शुरु में धीमा होने के बाद गति पकड़ रहा है। पहले दो घंटा में कुल 8.43 प्रतिशत मतदान था तो 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत तक पहुंच गया। सहारनपुर के गंगोह में जहां मतदाता जमकर उमड़े वहीं लखनऊ कैंट, रामपुर तथा कानपुर के गोविंद नगर में उदास ही दिखे।सहारनपुर के गंगोह में दिन में 11 बजे तक 30.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। उधर आजम खां की प्रतिष्ठा वाली रामपुर सीट पर 15.48 तथा कानपुर के गोविंदनगर 14, लखनऊ कैंट में 9.40 तथा अलीगढ़ के इगलास में 14 प्रतिशत मतदान ही हो सका। लखनऊ में तो जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा काफी देर तक मतदान स्थलों का दौरा करते रहे।मतदान सात बजे शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। प्रदेश की 11 विधानसभा सीट सहारनपुर के गंगोह में 11, रामपुर के रामपुर सदर, अलीगढ़ के इगलास, लखनऊ के लखनऊ कैंट, कानपुर के गोविंदनगर चित्रकूट के मानिकपुर में, प्रतापगढ़ के प्रतापगढ़ सदर, बाराबंकी के जैदपुर, अम्बेडकरनगर के जलालपुर, बहराइच के बलहा तथा मऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसमें बलहा, घोसी तथा इगलास सुरक्षित सीट हैं।11 बजे तक 19.14 मतदान प्रतिशत , 1 बजे तक 28.98 प्रतिशत मतदानगंगोह में 30.40 फीसदी मतदान। गंगोह - 41.70 प्रतिशत मतदानरामपुर में 15.48 फीसदी मतदान। रामपुर -25.12 प्रतिशत मतदानइगलास में 16.20 फीसदी मतदान। इगलास -18.90 प्रतिशत मतदानलखनऊ कैंट में 9.40 फीसदी मतदान। लखनऊ कैंट- 16.10 प्रतिशत मतदानगोविंदनगर में 14.00 मतदान। गोविंदनगर- 20.50 प्रतिशत मतदानमानिकपुर में 18.78 फीसदी मतदान। मानिकपुर - 33.87 प्रतिशत मतदानप्रतापगढ़ में 19.00 फीसदी मतदान। प्रतापगढ़- 26.70 प्रतिशत मतदानजैदपुर में 23.00 फीसदी मतदान। जैदपुर - 33.00 प्रतिशत मतदानजलालपुर में 21.40 फीसदी मतदान। जलालपुर- 35.97 प्रतिशत मतदानबल्हा में 21.00 फीसदी मतदान। बल्हा -32.00 प्रतिशत मतदानघोसी में 22.00 फीसदी मतदान। घोसी- 34.90 प्रतिशत मतदानरामपुर में हजरतपुर नई बस्ती के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कारअपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन और जनप्रीतिनिधियों से नाराज तोपखाना हजरतपुर नई बस्ती गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि बस्ती में न तो सड़क है और न ही अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। यहां नेता जब वोट मांगने आते हैं तो सड़क और नाली बनवाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। यहां के लोगों के राशन कार्ड तक नहीं बने हैं। शौचालय किसी को नहीं मिला है। प्रधान भी हमारी नहीं सुन रहा। हमने फैसला किया है कि इस उप चुनाव में कोई मतदान नहीं करेगा। यदि कोई अधिकारी यहां आकर आश्वासन देगा, तब मतदान करने जाएंगे।रामपुर में तीन बीएलओ गिरफ्तार, हिरासत में 20 एजेंटरामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान तीन बीएलओ गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों ही महिलाएं हैं। इनके नाम सीमा राठौर, ताजिया और मुमताज हैं, जो हादी जूनियल हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर बीएलओ की ड्यूटी कर रही थीं। इनपर आरोप है कि मतदाताओं को सरकारी पर्ची बांटने के बजाय कच्ची पर्ची बांट रही थी जो पार्टी प्रत्याशी द्वारा दी जाती हैं। तीनों बीएलओ से जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह शहर कोतवाली में पूछताछ कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मतदान अभिकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं। ये ऐसे अभिकर्ता है जो आजाद उम्मीदवार जावेद के द्वारा बनाए गए लेकिन, पूछताछ करने पर पता लगा कि इनका जावेद से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता है। कांग्रेस प्रत्याशी का भी एक ऐसा एजेंट पकड़ा गया है, जो आजाद उम्मीदवार के नाम से बनाया गया था। डीएम का कहना है कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है। तीन बीबीपैट के खराब होने की जानकारी मिली थी, जो तत्काल बदल दी गई । 11 बजे तक 15.48 फ़ीसद मतदान हो चुका है।रामपुर में मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रजा डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र से एक फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया है। वह अपना आइडी प्रूफ नहीं दिखा पाया। वहीं बबनपुरी बूथ पर मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा दिया। डीएम रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोग बूथ के पास पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहजादनगर और सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने भी सात लोगों को मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।बूथ पर BLO का हंगामा, भाजपा प्रत्याशी पर लगाया अभद्रता का आरोपरामपुर के बाकर इंटर कॉलेज के बूथ पर तैनात बीएलओ तब भड़क गईं, जब वहां पहुंचे भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने उन्हें वोटर पर्ची न बांटने को लेकर हड़का दिया। प्रत्याशी के जाने के बाद बीएलओ ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि प्रत्याशी ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। एक बीएलओ मंजू (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी उन पर दबाव बना रहे थे। वहां मौजूद सभी बीएलओ का कहना था कि ऐसे माहौल में वे काम नहीं करेंगी।अलीगढ़ के इगलास विधानसभा क्षेत्र में दस बूथों पर सन्नाटाइगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का जोश बढ़ता जा रहा है। कई जगह ईवीएम खराब होने चुनाव देरी से शुरू हुआ है। फिलहाल कहीं भी हंगामा की कोई सूचना नहीं है। 10 बूथों पर अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है। कहीं विकास कार्य न होने से मतदाता नाराज हैं तो कहीं छुट्टा पशुओं को न पकड़े जाने से गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली, नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा के बूथों पर सन्नाटा है। धाराकी गढ़ी में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। यहां के मतदाता किसी बड़े नेता के आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं।बेसवां के गांव क


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */