Trent Boult: World Cup 2019 में विकेट की दूसरी हैटट्रिक ट्रेंट बोल्ट के नाम - trent boult got wicket hat trick in world cup against australia - News Summed Up

Trent Boult: World Cup 2019 में विकेट की दूसरी हैटट्रिक ट्रेंट बोल्ट के नाम - trent boult got wicket hat trick in world cup against australia


वर्ल्ड कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ऑरेंज जर्सी में नजर आएगी। मैच से दो दिन पहले शुक्रवार को बीसीसीआई की ऑफिशल किट स्पॉन्सर नाइकी ने इस जर्सी को लॉन्च किया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को नई जर्सी की तस्वीर को ट्वीट किया। देखें, नई जर्सी में क्या है खास और इसमें कैसी दिख रही है टीम इंडिया।जर्सी पूरी तरह ऑरेंज नहीं है। इसमें भी ब्लू कलर है जो टीम इंडिया की नियमित जर्सी के रंग से काफी गाढ़ा है। जर्सी के पीछे हिस्सा और बांह पूरी तरह ऑरेंज है। लेकिन सामने का हिस्सा डार्क ब्लू में है। कॉलर भी डार्क ब्लू है।दरअसल टीम इंडिया एकदिवसीय मुकाबलों में ब्लू जर्सी में खेलती है, इसीलिए टीम को मेन इन ब्लू भी कहा जाता है। इंग्लैंड की टीम की जर्सी भी ब्लू है, लिहाजा इस मैच के लिए दोनों में से किसी एक टीम को जर्सी बदलना था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक होने पर किसी एक टीम को अलग रंग की वैकल्पिक जर्सी में उतरना पड़ेगा।जर्सी को लॉन्च करते हुए टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी ने कारण भी बताया कि क्यों ऑरेंज कलर ही चुना गया। उसने बताया कि टीम इंडिया की अवे किट नई पीढ़ी के हार नहीं मानने के जज्बे से प्रेरित है।टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी लॉन्च होने से पहले इसपर राजनीतिक विवाद भी हुआ था। कुछ राजनीतिक दलों ने इसे टीम इंडिया का भगवाकरण तक करार दिया था।टीम इंडिया सेमीफाइनल से महज एक कदम दूर है। रविवार को जब वह नई जर्सी में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजर अंग्रेजों को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। टीम इंडिया अबतक वर्ल्ड कप में अजेय है। 6 मैचों में 5 जीत के साथ उसके 11 अंक हैं। इंडिया का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। ट्रेंट बोल्ट शनिवार को विश्व कप में हैटट्रिक लेने वाले न्यू जीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हासिल की। साथ ही वह विश्व कप में हैटट्रिक लगाने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं।विश्व कप में अभी तक कुल 11 हैटट्रिक लगी हैं, जिनमें से दो हैटट्रिक श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लगाई हैं। बोल्ट की यह हैटट्रिक इस विश्व कप में दूसरी हैटट्रिक है। उनसे पहले भारत को मोहम्मद शमी 22 जून को साउथपम्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक लगा चुके हैं।बोल्ट ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (88) को आउट किया और फिर अगली दो गेंदों पर क्रमश: मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैटट्रिक पूरी की। यह बोल्ट के वनडे करियर की दूसरी हैटट्रिक भी है। वह पाकिस्तान के खिलाफ सात नवंबर 2018 को वनडे में अपनी पहली हैटट्रिक लगा चुके हैं। तब उनके शिकार फखर जमन, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज हुए थे।मोहम्मद शमी ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। शमी विश्व कप में हैटट्रिक लगाने वाले दुनिया के 9वें (हालांकि, यह वर्ल्ड कप की 10वीं हैटट्रिक है) और भारत के दूसरे गेंदबाज बने थे। शमी से पहले चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में न्यू जीलैंड के खिलाफ नागपुर में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। शमी ने मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी, आफताब आलम (0) और मुजीब उर रहमान (0) को आउट करके अपनी पहली हैटट्रिक पूरी की और भारत की विश्व कप में 50वीं जीत दिलाई।वर्ल्ड कप इतिहास पर निगाह डालें तो ट्रेंट बोल्ट से पहले चेतन शर्मा (1987), सकलेन मुश्ताक (1999), चमिंडा वास (2003), ब्रेट ली (2003), लसिथ मलिंगा (2007), केमार रोच (2011), लसिथ मलिंगा (2011) , स्टीव फिन (2015), जेपी डुमिनी (2015) और मोहम्मद शमी (2019) यह कमाल कर चुके हैं।


Source: Navbharat Times June 29, 2019 16:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */