Super 30 Box Office Collection Day 21: सुपर 130 करोड़ के बाद ऐसी है रफ्तार, इस वीकेंड से उम्मीदें - News Summed Up

Super 30 Box Office Collection Day 21: सुपर 130 करोड़ के बाद ऐसी है रफ्तार, इस वीकेंड से उम्मीदें


नई दिल्ली, जेएनएन। बुधवार यानि 1 अगस्त को रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने 130 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कुल कलेक्शन 130.14 हासिल कर लिया था। वीक डेज में फिल्म की रफ्तार जरुर कम रही लेकिन इस वीकेंड फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। अगर बात करें गुरुवार की तो इस दिन फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपये की और कमाई कर ली है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 131.65 करोड़ रुपये हो चुका है।रितिक रोशन और मृणाल ठुकार स्टारर फिल्पर 30 अच्छी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इस समय सिनेमाघरों में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के कई ऑप्शंस दर्शकों के पास हैं। खास तौर पर अगर बात करें बॉलीवुड फिल्मों की तो इस समय कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या सिनेमाघरों में है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला भी रिलीज हो चुकी है। इसके साथ सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना आज यानि 2 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। वहीं शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह भी कुछ स्क्रीन्स पर चल रही है। अगर बात करें हॉलीवुड फिल्मों की तो इस समय द लॉयन किंग शानदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इसके साथ स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम भी इस समय सिनेमाघरों में है। ऐसे में सुपर 30 ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए अच्छा कलेक्शन हासिल कर लिया है। अब इस वीकेंड में फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।यह भी पढ़ें: Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 6: Kangana Ranaut की फिल्म 30 करोड़ के करीबरितिक रोशन की फिल्म अगर इस वीकेंड अच्छा कलेक्शन हासिल करती है तो 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। बता दें कि 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 ने 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।यह भी पढ़ें: Super 30 Box Office Collection Day 20: Hrithik की सुपर 30 हुई सुपर 130 करोड़, अब 150 करोड़ है टारगेटअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran August 02, 2019 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */