Steve Smith vs Virat Kohli: सबसे तेज 24 शतक: कोहली से आगे निकले स्टीव स्मिथ - steve smith becomes the second fastest to score 24th century overcome virat kohli - News Summed Up

Steve Smith vs Virat Kohli: सबसे तेज 24 शतक: कोहली से आगे निकले स्टीव स्मिथ - steve smith becomes the second fastest to score 24th century overcome virat kohli


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को एशेज 2019 के पहले टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई। स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 24वां और एशेज में 9वां शतक था। स्मिथ ने इसके साथ ही सबसे कम पारियों में 24 शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन मैदान पर स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 118वीं पारी में 24 सेंचुरी पूरी की। वहीं कोहली ने 123 टेस्ट पारियों में यह मुकाम हासिल किया। सबसे कम पारियों में 24 शतक का रेकॉर्ड दुनिया के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने 66 पारियों में ही 24 शतक लगा दिए थे।वह 144 रन बनाकर आउट हुए। उनकी शानदार पारी और लोअर ऑर्डर के साथ उनकी साझेदारी के दम ऑस्ट्रेलिया ने 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। कोहली के बाद इस सूची में सचिन तेंडुलकर (125), सुनील गावसकर (128) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (132) का नंबर आता है।स्मिथ ने नौवें विकेट के लिए पीटर सिडल के साथ 88 रनों की साझेदारी की। वहीं आखिरी विकेट के लिए नाथन लायन के साथ 74 रन जोड़े। यह इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ का 9वां शतक था। इस मामले में वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रेकॉर्ड ब्रैडमैन (19) के नाम है। वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स (10) और स्टीव वॉ (10) के दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही ग्रैग चैपल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई हैं।


Source: Navbharat Times August 02, 2019 04:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */