Business news News: income tax - income tax - News Summed Up

Business news News: income tax - income tax


प्रश्न: मैं एक प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप मे काम करता हूं। मुझे मेरी कंपनी ने कुछ शेयर दिए हैं, जिस पर टेक्स कट गया है। मुझे कौनसा आईटीआर फाइल करना हॆ? उत्तर: चुंकि आपके पास अनलिस्टेड शेयर हैं, आप आईटीआर 1 का प्रयोग नही कर सकते हैं और आपको आई टी आर 2 दाखिल करना पड़ेगा।-----------------------------मैं एक सीनियर सिटिजन हूं, मुझे बैंक से 55000 रुपये एफडी पर व 15,000/- रुपये सेविंग खाते पर ब्याज मिला है। क्या मैं धारा 80 टीटीए व 80 टीटीबी दोनों का फायदा ले सकता हूं? उत्तर: एक करदाता जिसकी आयु 60 साल से कम है, वह धारा 80 टीटीए मे 10,000/- रुपये की कर कटौति का लाभ सेविंग खाते के ब्याज पर ले सकते हैं, इसी तरह सीनियर सिटिजन बैंक व पोस्ट ऑफिस से मिलने वाले किसी भी तरह के ब्याज पर 50,000/- रुपये तक की कर कटौती का फायदा ले सकते हैं। अतः दोनों में से एक धारा के तहत ही लाभ लिया जा सकता हैं। चूंकि आप सीनियर सिटिजन हैं, आप 80 टीटीबी का 50,000/- तक फायदा ले सकते हैं।


Source: Navbharat Times August 02, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */