पहलवान कुलदीप की हत्या के मामले में कबड्डी प्लेयर समेत तीन गिरफ्तार - News Summed Up

पहलवान कुलदीप की हत्या के मामले में कबड्डी प्लेयर समेत तीन गिरफ्तार


इसराना में कुश्ती पहलवान 18 वर्षीय कुलदीप उर्फ दीपा की हत्या का सीअाईए-3 ने 24 घंटे में खुलासा कर अाराेपी साेनू, दीपक अाैर सन्नी काे गिरफ्तार किया है। साेनू कबड्डी का राज्य स्तरीय प्लेयर है। अाराेपियाें की कुलदीप से जान पहचान थी। करीब 10 दिन पहले पार्टी में किसी बात काे लेकर कहासुनी हाे गई थी। बुधवार काे कुलदीप काे उसके दाेस्त ने बताया कि साेनू गाली दे रहा है। इस पर उसने काॅल लगाकर साेने से बात की ताे फाेन पर ही दाेनाें का झगड़ा हाे गया। सीअाईए इंचार्ज छबील ने बताया कि कुलदीप ने गुरुवार काे मिलने के लिए कहा ताे तैश में अाकर अाराेपी साेनू ने उसकाे रात काे ही इसराना मंडी में बुला लिया। साेनू अपने साथियाें के साथ वहां पहुंच गया। कुलदीप अाया ताे चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अाराेपी भाग गए। अभी एक अाराेपी फरार है। कुलदीप के पेट में चाकू से एक वार हुअा। पेट की नस कटने से उसकी माैत हुई है।


Source: Dainik Bhaskar August 02, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */