गोरखपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: एम्स थाना क्षेत्र में तिराहे पर बने डोम से टकराई कार, एक अन्य घायल - Jagadishpur(Chauri chaura) News - News Summed Up

गोरखपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: एम्स थाना क्षेत्र में तिराहे पर बने डोम से टकराई कार, एक अन्य घायल - Jagadishpur(Chauri chaura) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshGorakhpurJagadishpurYouth Dies In A Road Accident In Gorakhpur Gorakhpur News, Latest Gorakhpur News, Gorakhpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarगोरखपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: एम्स थाना क्षेत्र में तिराहे पर बने डोम से टकराई कार, एक अन्य घायलदुर्गेश तिवारी | जगदीशपुर(चौरी चौरा), गोरखपुर 12 मिनट पहलेकॉपी लिंकमृतक अखिलेश यादव।एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अखिलेश यादव (30) की रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौराहे पर हुआ। अखिलेश अपने एक साथी के साथ कार से लौट रहा था, तभी उनकी कार गोलंबर से टकरा गई।जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव शहर के एक मॉल में काम करता था। रविवार को वह अपने एक साथी के साथ कार से मेडिकल कॉलेज की तरफ गया था। वापसी के दौरान, रविवार रात लगभग एक बजे जब वे शाहपुर थाना के असुरन चौराहे पर पहुंचे, तो उनकी कार अचानक तिराहे पर बने गोलंबर से टकरा गई।इस दुर्घटना में अखिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहपुर पुलिस ने घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अखिलेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Source: Dainik Bhaskar December 22, 2025 06:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */