लाल बत्ती चाैक अाेवरब्रिज के नीचे उत्तर प्रदेश उन्नाव रेप पीड़िता काे न्याय दिलवाने की मांग काे लेकर प्रदर्शन करते लाेग।भास्कर न्यूज | पानीपतयूपी के उन्नाव की रेप पीड़िता पर हुए जानलेवा हमले की घटना काे लेकर गुरुवार काे करीब 17 सामाजिक संगठनाें ने प्रदर्शन कर राेष जताया। उसके स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना भी की। अागाज ए दाेस्ती संगठन के संयाेजक डाॅ. शंकर लाल शर्मा ने बताया कि देश का संविधान, लाेकतंत्र, अाजादी, न्यायिक संस्थाएं सब खतरे में है। इस अवसर पर सुनील दत्त, पायल, पीपी कपूर, दीपक कथूरिया, पुष्पेंद्र, संजय कुमार, राजेंद्र छाैक्कर, सुनीता अानंद, पवन सैनी, मदन लाल, कश्मीर िसंह, भीम सिंह, सरदार सतपाल सिंह, दयानंद पवार, जय भगवान, नवीन अादि माैजूद रहे।
Source: Dainik Bhaskar August 02, 2019 03:00 UTC