Business news News: आयकर ई्-फाइलिंग - (A) - income tax filing - (a) - News Summed Up

Business news News: आयकर ई्-फाइलिंग - (A) - income tax filing - (a)


करदाताओं के लिए नई सरल ई-फाइलिंग सुविधाबिजनेस डेस्क: आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए ई-फाइलिंग के जरिये रिटर्न दायर करने के वास्ते बृहस्पतिवार को एक नई सरल सुविधा शुरू की है। यह सुविधा विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर शुरू हो गई है। इसे 'ई-फाइलिंग लाइट' सुविधा का नाम दिया गया है। विभाग ने सार्वजनिक परामर्श में कहा, 'आयकर विभाग करदाताओं द्वारा आयकर रिटर्न भरने को ध्यान में रखते हुए ई-फाइलिंग पोर्टल का सुविधाजनक संस्करण 'ई-फाइलिंग लाइट' शुरू कर रहा है।' उसने कहा, 'इसका इस्तेमाल होम पेज पर 'ई-फाइलिंग लाइट' बटन दबाकर किया जा सकता है। सभी सेवाओं के साथ उपलब्ध मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल को 'पोर्टल लॉगइन' बटन दबाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।' एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेब पोर्टल पर नया 'लाइट' टैब पेश किया गया है। करदाता जब एक बार अपने पेज पर लॉग इन करेंगे, उन्हें सिर्फ वही लिंक मिलेंगे जो ऑनलाइन आयकर रिटर्न और 26एएस भरने के लिये आवश्यक हैं।


Source: Navbharat Times August 02, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */