Share Market: शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी 11,900 के करीब - News Summed Up

Share Market: शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी 11,900 के करीब


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शेयर बाजार आज मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 125.18 अंकों की बढ़त के साथ 39,686.50 पर खुला। हालांकि, मार्केट के ओपन होने के बाद सेंसेक्स में मामूली मंदी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स न्यूनतम 39,661.24 अंकों तक गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 11,890.30 अंकों पर 24.70 अंकों की बढ़त के साथ खुला।खबर लिखते समय 9 बजकर 39 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21.92 अंकों की बढ़त के साथ 39,708.42 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 38 मिनट पर 15.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,880.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजीनेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी UPL Limited, Oil & Natural Gas Corporation Limited, ADANI PORTS, Grasim Industries Limited और NTPC Limited के शेयरों में देखी जा रही है।निफ्टी में शामिल इन कंपनियों के शेयरों में गिरावटनिफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, TATA MOTORS, HERO MOTOCO, SUN PHARMA और Indiabulls Housing Finance Limited कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।रुपया और क्रूड ऑयलभारतीय रुपया आज 2 पैसे की मामूली गिरावट के साथ एक डॉलर के मुकाबले 68.97 पर खुला। सोमवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.95 पर बंद हुआ था। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में आज मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है।Posted By: Pawan Jayaswal


Source: Dainik Jagran July 02, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...