Sameera Reddy Underwater Photos: प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने पानी के अंदर करवाया फोटोशूट, देखिए तस्वीरें - News Summed Up

Sameera Reddy Underwater Photos: प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने पानी के अंदर करवाया फोटोशूट, देखिए तस्वीरें


Sameera Reddy Underwater Photos: प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने पानी के अंदर करवाया फोटोशूट, देखिए तस्वीरेंनई दिल्ली, जेएनएन। Sameera Reddy Underwater Photos: बॉलीवुड सेलेब्स कई ट्रेंड सेट करते हैं जिन्हें उनके फैंस फॉलो भी करते हैं। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने डिलीवरी से पहले बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके बाद कई और अभिनेत्रियों ने भी ऐसा किया था जिसमें करीना की ननद सोहा अली खान और अभिनेत्री नेहा धूपिया का नाम शामिल है। अब इससे एक कदम आगे समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने भी ऐसा किया है लेकिन उनका फोटोशूट बिल्कुल अलग है।दरअसल अभिनेत्री समीरा रेड्डी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब एन्जॉय कर रही हैं। समीरा ने अंडरवाटर फोटोशूट कराया है जिसकी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में समीरा ने बिकिनी पहनकर बोल्ड पोज दिए हैं। समीरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।समीरा की इन तस्वीरों को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं। समीना के कुछ फैंस ने समीरा को कमेंट किए हैं जिसमें कुछ फैंस ने उनकी चिंता करते हुए अलग-अलग कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा कि वे केयरफुल रहें।इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है कि प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में किसी अभिनेत्री ने पानी के अंदर फोटोशूट करवाया हो।फोटोज शेयर करते हुए समीरा ने लिखा 'मैं अपने प्रेग्नेंसी के 9 वें महीने में बंप की सुंदरता का जश्न मनाना चाहती थी। एक ऐसे समय में जब हम सबसे कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित और सबसे सुंदर महसूस करते हैं। मैं इसे आप लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं और मुझे पता है कि सकारात्मकता फील होगी।क्योंकि हम सभी अपने जीवन के विभिन्न फेज में यूनिक साइज में होते हैं। हमें हर स्तर पर खुद को प्यार और स्वीकार करने की आवश्यकता है। #imperfectlyperfect. @luminousdeep आप बेहद शानदार हैं और आप सुपर प्रतिभाशाली हैं! धन्यवाद।'जानकारी के मुताबिक समीरा रेड्डी जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी। समीरा को एक बेटा भी है। समीरा के बेबी शावर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई थीं।बेबी शावर में समीरा ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई थीं। फिल्मों की बात करें तो फिलहाल बॉलीवुड से उन्होंने दूरी बनाई हुई है।Posted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 10:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */