खास बातें हरीश रावत ने कांग्रेस महासचिव पद से दिया इस्तीफा हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया पद से इस्तीफा राहुल के इस्तीफा देने के बाद किसी महासचिव का पहला इस्तीफाकांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, 'रावत ने महासचिव और असम में पार्टी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.' राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद किसी महासचिव का यह पहला इस्तीफा है. दरअसल राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए. मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत, गौरी लंकेश मर्डर केस में बताया था RSS का हाथराहुल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार का जिक्र करते हुए लिखा था 'अध्यक्ष के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं.
Source: NDTV July 04, 2019 10:41 UTC