Rodrigo Duterte: भाषण देते वक्त प्रेजिडेंट दुतेर्ते पर चढ़ा कॉक्रोच, बोले- विपक्ष ने भेजा - cockroach crawling over president rodrigo duterte - News Summed Up

Rodrigo Duterte: भाषण देते वक्त प्रेजिडेंट दुतेर्ते पर चढ़ा कॉक्रोच, बोले- विपक्ष ने भेजा - cockroach crawling over president rodrigo duterte


Philippine President Rodrigo Duterte's bugged by cockroach during speech https://t.co/OlSOn8g2XA https://t.co/IWnJTFqcpr — AFP news agency (@AFP) 1557418680000अपने सख्त फैसलों और अटपटे बयानों के लिए मशहूर फिलीपींस की राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते जब भाषण दे रहे थे तभी उनके ऊपर एक कॉक्रोच चढ़ गया। उनकी महिला सहयोगी ने नोटबुक से कॉक्रोच को नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन यह रेंगकर सीने के पास पहुंच गया। फिर दुतेर्ते ने ध्यान दिया और इसे नीचे गिराया।इसके बाद राष्ट्रपति ने भी चुटकी लेते हुए कहा, 'लगता है यह विपक्ष की तरफ से भेजा गया था।' बता दें कि अगले हफ्ते फिलिपीन्स में मिड टर्म चुनाव होने जा रहे हैं और राष्ट्रपति दुतेर्ते अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।बता दें कि प्रेजिडेंट दुतेर्ते अपने सख्त फैसलों के लिए जाने जाते रहे हैं। पिछले साल अगस्त में उन्होंने 76 लग्जरी गाड़ियों और मोटरसाइकलों पर बुल्डोजर चलवा दिया था। हैरानी की बात यह है कि उस वक्त वह भी वहीं मौजूद थे। ये गाड़ियां उन 800 वाहनों में से थीं जो गैरकानूनी तरीके से फिलिपीन्स लाई गई थीं।


Source: Navbharat Times May 09, 2019 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */