क्रिकेट / धोनी के पूर्व कोच ने कहा- माही रणनीति बनाने में आज भी बेजोड़, कोहली में ऐसी क्षमता नहीं - News Summed Up

क्रिकेट / धोनी के पूर्व कोच ने कहा- माही रणनीति बनाने में आज भी बेजोड़, कोहली में ऐसी क्षमता नहीं


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 10:51 PM ISTपूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा- वर्ल्डकप में धोनी ही करें नंबर 4 पर बल्लेबाजीधोनी की सलाह कोहली के काम ही आएगी, उन्हें कप्तान के तौर पर वक्त चाहिए- बनर्जीकोलकाता. महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा कि माही की रणनीति बनाने की क्षमता बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली में धोनी जैसी मैच पढ़ने की क्षमता नहीं है। यह मैच के आखिरी ओवरों में देखा जा सकता है कि कोहली बाउंड्री पर खड़े रहते हैं और धोनी फील्डिंग सेट करते हैं। बनर्जी ने एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी क्लीनिक में समर कैम्प की लॉन्चिंग के दौरान यह बातें कहीं।धोनी ना हों तो कोहली की मदद करने वाला कोई नहीं- बनर्जीबनर्जी ने कहा- मैच पढ़ने और रणनीति बनाने के लिहाज से देखा जाए तो धोनी की अभी भी कोई बराबरी नहीं। यहां तक कि कोहली में भी यह नहीं है। कोहली को चाहिए कि वे थोड़ी सलाह लिया करें। अगर धोनी टीम इंडिया का हिस्सा ना हों तो उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट को अभी भी कप्तान के तौर पर थोड़े और वक्त की जरूरत है। इसके अलावा धोनी से मिला सलाह उनकी मदद ही करेगी।'धोनी 4 नंबर आएं तो दूसरे बल्लेबाजों को फायदा'नंबर 4 पर बल्लेबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वर्ल्डकप में धोनी को ही नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए। हालांकि, यह टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा। लेकिन, मेरी निजी राय यह है कि अगर धोनी नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं तो उनके बाद आने वाले बल्लेबाज खुलकर खेल सकेंगे।'5-6 नंबर पर धोनी को उठाना पड़ता है जोखिम'बनर्जी ने कहा, ‘‘जब धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है तो उसके पास समय बिताने का मौका होता है और इसके चलते वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकता है। लेकिन, 5 या 6 नंबर पर आने पर उसे पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होती है, तब उसे जोखिम उठाना पड़ता है।’’


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 17:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */