Realme 3 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्सनई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने कुछ ही समय पहले अपना नया हैंडसेट लॉन्च किया था। इसका नाम Realme 3 है। इस फोन को फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकता है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है। Realme 3 की अगली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इस फोन को डायनेमिक ब्लैक और रेडिएंट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है।Realme 3 की कीमत और ऑफर्स :Realme 3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। खरीदारी के समय अगर ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स 3 जीबी रैम मॉडल को 8,750 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट क साथ खरीद सकते हैं।Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करेंRealme 3 के फीचर्स :यह फोन ColorOS 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Xiaomi Redmi Note 7, Samsung Galaxy M20 और Asus Zenfone Max M2 से होगी।Realme 3 बनाम Redmi Note 7 बनाम Galaxy M20 बनाम Zenfone Max M2: कीमतइस सेगमेंट में सबसे सस्ता फोन Zenfone Max M2 है। इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, Realme 3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।इन चारों फोन्स का कंपेरिजन इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैंयह भी पढ़ें:Nokia X71 स्मार्टफोन आज ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 660 के साथ होगा लॉन्चRedmi Note 6 Pro को 399 रुपये में घर ले जाने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्सToreto Tods Earbuds रिव्यू: Rs 3999 की रेंज में जानें कैसे हैं ये ट्रू वायरलेस बड्सPosted By: Shilpa Srivastava
Source: Dainik Jagran April 02, 2019 04:41 UTC