Ram Madhav: हिरासत में लिए गए पूर्व सीएम लोगों को बंदूक उठाने के लिए उकसा रहे हैं: राम माधव - srinagar ram madhav says former jammu and kashmir cms inciting people to take up guns - News Summed Up

Ram Madhav: हिरासत में लिए गए पूर्व सीएम लोगों को बंदूक उठाने के लिए उकसा रहे हैं: राम माधव - srinagar ram madhav says former jammu and kashmir cms inciting people to take up guns


राम माधव (फाइल फोटो)बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हिरासत में लिए गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया है। माधव ने इशारों में कहा है कि ये सभी पूर्व सीएम कश्मीर घाटी के लोगों को बंदूक उठाने और कुर्बानी देने के लिए उकसावे भरे संदेश भेज रहे हैं। बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाए जाने के बाद से फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई बड़े नेता हिरासत में हैं।श्रीनगर के टैगोर हॉल में रविवार को बीजेपी यूथ विंग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए माधव ने पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम लिए बगैर कहा, 'अब दो ही रास्ते जम्मू-कश्मीर के लिए होंगे। एक शांति का रास्ता होगा, दूसरा विकास का रास्ता होगा। जो भी इन दो रास्तों के बीच में आड़े आएंगे, उनके साथ कठोरता से व्यवहार किया जाएगा। शांति को भंग न करते हुए आप अपनी राजनीति चलाओ ना। अब अंदर जेल में बैठकर कुछ नेता मेसेजेज भेज रहे हैं। बंदूक उठाना होगा, कुर्बान करना होगा। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता को कहता हूं कि उन नेताओं को बताइए- पहले आप आओ, आप कुर्बान करो।'माधव ने कहा, 'भाई-भतीजावाद और परिवार का शासन राज्य में हिंसा के लिए जिम्मेदार रहा और अब नया नेतृत्व वक्त की जरूरत है। बीजेपी नया नेतृत्व देने के लिए तैयार है। नया शासन सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करेगा।' उन्होंने आगे कहा कि अगर 200-300 लोगों को हिरासत में लेने से शांति बहाली होती है तो उन्हें थोड़ा लंबे समय के लिए जेल के अंदर रहने दें। जो भी जम्मू-कश्मीर में शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाएगा, वह जेल जाएगा। हम 300-400 और लोगों को भी हिरासत में ले सकते हैं और ऐसे लोगों के लिए भारत में बहुत सी जेल हैं। आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए माधव ने कहा, 'अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कुछ लोग बेरोजगारी और जमीन छिनने जैसी बेकार की बातें कर रहे हैं। आपके हितों के खिलाफ कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। राज्य में हर नौकरी यहां के युवाओं को दी जाएगी। केंद्र तैयार है और यहां पर नई नौकरियों और रोजगार के मौके मुहैया कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति, नौकरी और शिक्षा को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।'राम माधव ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी हमला बोला। माधव ने कहा कि इमरान को अपना देश चलाना नहीं आता लेकिन वह हर जगह कश्मीर की बात करते रहते हैं।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */