मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि मृतक के पेट से पानी निकला हैआशंका है कि मौत हृदय गति रुकने से हुईDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 10:21 AM ISTरायगढ़/मुजफ्फरपुर. संजीव श्रीवास्तव (36 वर्ष) की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे रायगढ़ स्टेडियम के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। शहर में एमआईटी के निकट उनका पूरा परिवार रहता है। रायगढ़ में बालाजी मेट्रो अस्पताल में कार्यरत थे। वे अगस्त की शुरुआत में रायगढ़ गए थे। वहां पैथोलॉजिस्ट पत्नी डॉ. तान्या ढांढस बंधा रही पड़ोसी महिला और नातेदारों से कहती रहीं कि उनकी खुशहाल जिंदगी को किसी की बुरी नजर लग गई।डॉ. संजीव ओम हाइट्स में पत्नी डॉ. संजीव के निधन की खबर सुनते ही सिसकने लगे। कहा कि हमारी उम्मीद बने डॉक्टर साहब हमें छोड़ कर चले गए।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 04:52 UTC