फुटबॉल खेल रही महिला का हिजाब खुला तो विरोधी खिलाड़ियों ने किया ऐसा... देखें Viral Video - News Summed Up

फुटबॉल खेल रही महिला का हिजाब खुला तो विरोधी खिलाड़ियों ने किया ऐसा... देखें Viral Video


जॉर्डन में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक महिला फुटबॉलर का हिजाब खुल गया. जिसके बाद दूसरी टीम की महिला खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़ी हो गईं और हिजाबी फुटबॉलर को प्रोटेक्ट किया. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, WAFF वूमन क्लब चैम्पियनशिप में ये मुकाबला शबाब-अल-ऑर्डन क्लब और अरब ऑर्थोडोक्स क्लब के बीच खेला गया था. pic.twitter.com/O5aC84AhmN — Shuaib Ahmed (@Footynions) October 13, 2019वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फुटबॉलर का हिजाब ढीला हो जाता है, जिसके कारण उनके बाल खुलने लगते हैं. जबकि जर्मनी में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए सांसदों को खामियों की तलाश है, अधिकांश छात्र सांसदों का विरोध कर रहे हैं और हिजाब का समर्थन कर रहे हैं.''


Source: NDTV October 21, 2019 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */