Haryana assembly election 2019: रेवाड़ी में मतदान में आई तेजी, कई जगहों पर EVM खराब होने के शिकायतरेवाड़ी [अमित सैनी]। जिले में सुबह सात बजे से शांतिपूर्वक मतदान जारी है। रेवाड़ी में 6 लाख 75 हजार 977 कुल मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 3 लाख 54 हजार 247 तथा महिला मतदाता 3 लाख 21 हजार 730 है। जिला के अंतर्गत आने वाले बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 913, कोसली में 2 लाख 34 हजार 171 व रेवाड़ी में 2 लाख 33 हजार 893 मतदाता है। जिले में दो ट्रांसजेंडर मतदाता है जिनमें एक कोसली विस क्षेत्र में व एक रेवाडी विस क्षेत्र में शामिल है।जिले में 18-19 वर्ष की आयु के 16 हजार 400 मतदाता है, 20-29 वर्ष की आयु के 1 लाख 48 हजार 948 मतदाता, 30-39 वर्ष की आयु के 1 लाख 61 हजार 690 मतदाता, 40-49 वर्ष की आयु के 1 लाख 28 हजार 468 मतदाता, 50-59 वर्ष की आयु के 1 लाख दो हजार 84 मतदाता, 60-69 वर्ष की आयु के 67 हजार 756 मतदाता, 70-79 वर्ष की आयु के 34 हजार 320 मतदाता तथा 80-99 वर्ष की आयु के 16 हजार 311 मतदाता है। इन मतदाताओ में 176 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 85 व रेवाडी में 30 मतदाता शामिल है।10 हजार से अधिक सर्विस वोटरजिला में 10523 सर्विस वोटर हैं जिनमें बावल विस क्षेत्र में 3371, कोसली में 5551 तथा रेवाडी में 1601 शामिल है। जिला में कुल 781 बूथ है जिनमें बावल विस क्षेत्र में 257, कोसली में 274 तथा रेवाडी में 250 बूथ है।यहां मतदान शुरू होते ही खराब हुई मशीनगांव बेरली के बूथ नंबर 101 व 102 पर मॉकपोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई, जिस कारण मॉकपोल भी देरी से हुआ। मॉकपोल बदलने में करीब आधा घंटा लग गया। गांव टूमना में भी मॉकपोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई। गांव मांढैया खुर्द में भी शुरूआत में ही मशीन में खराबी होने के कारण देरी से मतदान शुरू हुआ। गांव सुरहेली में 66 मतदान होने के बाद मशीन में खराबी आ गई, जिस कारण कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा।दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: JP Yadavअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 21, 2019 04:30 UTC