गुजरात ने 6 विकेट से हराया, प्रियांक पांचाल और पार्थिव का अर्धशतककर्नाटक ने पुडुचेरी को हराया, लोकेश राहुल ने 90 रन बनाएDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 09:53 AM ISTखेल डेस्क. तीन बार के चैम्पियन कर्नाटक और गुजरात ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गुजरात ने पिछले साल के रनरअप दिल्ली को 6 विकेट से जबकि कर्नाटक ने पुडुचेरी को 8 विकेट से हराया। दिल्ली की टीम पहले खेलते हुए 49 ओवर में 223 रन बनाकर आउट हो गई। शिखर धवन शून्य पर आउट हुए। ध्रुव शोरी ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। चिंतन गाजा और अरजान ने तीन-तीन विकेट लिए।जवाब में गुजरात ने 37.5 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान पार्थिव पटेल (76) और प्रियांक पांचाल (80) ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़े। ध्रुव रावल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। एक अन्य मैच में पुडुचेरी की टीम पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 207 रन ही बना सकी। जवाब में कर्नाटक ने 41 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। देवदत्त ने 50 और रोहन ने नाबाद 50 रन बनाए।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 04:18 UTC