Pune City News: सातारा के किसानों का अनार 600 रुपए किलो मूल्य पर बिका - News Summed Up

Pune City News: सातारा के किसानों का अनार 600 रुपए किलो मूल्य पर बिका


भास्कर न्यूज, पुणे। अनार की आवक कम होने के कारण अनार के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सातारा जिले के किसानों के अनार को बाजार में रिकॉर्ड भाव मिल रहे हैं। गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड के फल बाजार में सातारा के अनार 600 रुपए रुपए प्रतिकिलो दाम से खरीदे गए, जिससे किसानों में संतोष का माहौल है।पुणे बाजार समिति के गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड फल बाजार में दो महीने पहले रोजाना 50 से 60 टन अनार की आवक हो रही थी। लेकिन अब यह आवक घटकर 25 से 30 टन तक रह गई है। आवक ज्यादा होने पर अनार को 100 से 250 रुपए प्रतिकिलो तक दाम मिलते थे। अब आवक घटने के कारण यह भाव 180 से सीधे 600 रुपए तक पहुंच गया है। यह भाव फल के आकार और गुणवत्ता पर निर्भर करता है। मार्केटयार्ड फल बाजार के दुकान क्रमांक 698 में व्यापारी रावसाहब कुंजीर की दुकान पर यह लेन-देन हुया। इस अनार की खरीद व्यापारी धनराज मोटे ने की।- उत्पादन घटा, भाव दोगुनाढाई से तीन एकड़ क्षेत्र में लगभग 1,000 अनार के पेड़ हैं। पिछले साल लगभग 30 टन उत्पादन हुआ था। लेकिन इस साल केवल 10 टन उत्पादन हुआ। पिछले साल औसतन 300 रुपए तक का भाव मिलता था। इस साल भाव सीधे 600 रुपए तक मिलने से मैं संतुष्ट हूं।- सचिन देवकर, किसान


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 09:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */