दैनिक भास्कर की खबर का असर: बाराबंकी हाईवे से हटाया गया खतरनाक सूखा पेड़ - Masauli (Nawabganj) News - News Summed Up

दैनिक भास्कर की खबर का असर: बाराबंकी हाईवे से हटाया गया खतरनाक सूखा पेड़ - Masauli (Nawabganj) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBarabankiMasauliDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Impact Of Dainik Bhaskar's Newsदैनिक भास्कर की खबर का असर: बाराबंकी हाईवे से हटाया गया खतरनाक सूखा पेड़आदर्श रावत | मसौली (नवाबगंज), बाराबंकी 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकहाईवे से हटाया गया खतरनाक सूखा पेड़।बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसौली क्षेत्र में एक सूखा और भारी भरकम पेड़ लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। यह पेड़ सड़क की ओर झुका हुआ था, जिससे बड़े हादसे की आशंका थी। दैनिक भास्कर ने पांच दिन पहले इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और संबंधित प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर झुके हुए सूखे पेड़ को कटवा दिया।पेड़ हटने के बाद अब हाईवे पर आवागमन करने वाले राहगीरों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई न होती तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।स्थानीय नागरिकों ने दैनिक भास्कर की सराहना करते हुए कहा कि दैनिक भास्कर लगातार जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाता है, जिससे प्रशासन जागता है और समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि खबर प्रकाशित होते ही कार्रवाई होना मीडिया की सकारात्मक भूमिका को दर्शाता है।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 08:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */