भास्कर न्यूज, पुणे। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की ओर से संबद्ध महाविद्यालयों में स्टार्ट-अप स्टॉक सीरीज का आयोजन फरवरी से करने की तैयारी है। इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमी के रूप में पहचान बनाकर अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले उद्यमियों की सफलता की कहानियां युवाओं तक पहुंचाई जाएंगी। सीरीज के तहत विद्यार्थियों को कॉलेज में नामांकित उद्यमियों से संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।इस संबंध में यूनिवर्सिटी के इनोवेशन इन्क्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. देवीदास गोल्हार ने परिपत्र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि केंद्र और राज्य सरकार ने स्टार्ट-अप की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं। महाराष्ट्र में 50 हजार नए स्टार्ट-अप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत फुले यूनिवर्सिटी के इनोवेशन इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से संबद्ध महाविद्यालयों में एसपीपीयू लेक्चर सीरीज शुरू की जाएगी। इसके लिए महाविद्यालयों को अनुदान दिया जाएगा। हर कॉलेज दो लेक्चर सीरीज का आयोजन कर सकता है।सरकार का मानना है कि स्टार्ट-अप जर्नी, चुनौतियां, फंडिंग स्ट्रेटेजी और इनोवेशन जैसे विषयों पर उद्यमियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन दिया जाना जरूरी है। इससे विद्यार्थियों में स्टार्ट-अप के प्रति जागरूकता पैदा होगी, विचार क्षमता विकसित होगी और अनुभवी व्यक्तियों से मार्गदर्शन मिलेगा। यूनिवर्सिटी से संबद्ध पुणे, अहिल्यानगर और नाशिक जिलों के महाविद्यालयों में स्टार्ट-अप टॉक्स रखे जा सकेंगे।
Source: Dainik Bhaskar January 07, 2026 08:34 UTC