Pune City News: सिंचाई घोटाला अभी अदालत में है समय पर सब कहा जाएगा - News Summed Up

Pune City News: सिंचाई घोटाला अभी अदालत में है समय पर सब कहा जाएगा


भास्कर न्यूज,पुणे। पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा भाजपा के मनपा शासनकाल में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कड़ा पलटवार करते हुए सिंचाई घोटाले का मुद्दा सामने रखा है। बावनकुले ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का मामला अभी न्यायालय में लंबित है और उस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। बोलने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन आज वे दिन नहीं हैं। सही समय आने पर सब कुछ कहा जाएगा।- ‘पुराने पन्ने खोलने की इच्छा नहीं’चेतावनी देते हुए बावनकुले ने कहा कि अगर पुराने पन्ने पलटे गए तो अजित पवार भी बोल नहीं पाएंगे। वे महायुति की समन्वय समिति के सदस्य हैं और समिति में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि मनपा चुनाव मैत्रीपूर्ण माहौल में लड़े जाएंगे। किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी या सार्वजनिक मतभेद से बचा जाएगा। यह सावधानी अजित पवार को भी बरतनी चाहिए थी। वे राज्य के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। उन्हें छोटे चुनावों में ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। मंगलवार (6 जनवरी) को प्रभाग चार दिघी–बोपखेल में भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के सिलसिले में पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद बावनकुले ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे अजित पवार द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल किया गया था। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ में कई वर्षों तक अजित पवार की सत्ता रही है। अगर हम भी पुराने पन्ने खोलने लगें, तो स्थिति अलग होगी। लेकिन हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। हम चाहते हैं कि समन्वय समिति में जो तय हुआ है, उसी के अनुसार सभी नेता व्यवहार करें, उन्होंने स्पष्ट किया।- महापौर भाजपा का ही होगाबावनकुले ने मनपा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा को किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। भाजपा अपने दम पर सत्ता में आएगी। 51 प्रतिशत वोट हासिल कर दो-तिहाई बहुमत के साथ पिंपरी-चिंचवड का महापौर भाजपा का ही होगा, ऐसा भरोसा उन्होंने जताया।- भाजपा नेता आशीष शेलार ने अजित पवार को चेतायाजैसे-जैसे मनपा चुनाव का प्रचार तेजी पकड़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की बयानबाजी में तल्खियां नजर आने लगी हैं। राज्य के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को घेरा है। स्वतंत्रतासेनानी वीर सावरकर के बहाने शेलार ने पवार को नसीहत दी कि सावरकर के विचार पसंद हो तो हमारे साथ रहें, नहीं तो बिना तुम्हारे आगे बढ़ेंगे। तुम्हारे विरोध में हम काम करेंगे।-अजित पवार की पार्टी को भी सावरकर के विचार मानने ही होंगेभाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण द्वारा चुनाव प्रचार में सावरकर का उल्लेख किया गया था। इसके बाद अजित पवार ने चव्हाण को निशाना बनाया था। शेलार ने इसपर पलटवार किया। शेलार ने कहा कि हमारा दल सावरकर के विचारों पर चलता है। रवींद्र चव्हाण ने कहा था कि हम सावरकर के भक्त हैं। हम सावरकर के विचारों पर चलनेवाले लोग हैं। इसलिए अजित पवार की पार्टी को भी सावरकर के विचार मानने ही होंगे। मानोगे तो तुम्हारे साथ, नहीं तो तुम्हारे बिना। दोनों नेताओं के विरोधाभाषी बयानबाजी से महापालिका चुनाव के लिए होनेवाले मतदान से पहले ही भाजपा और अजित पवार में खटास बढ़ती जा रही है। शेलार ने ठाकरे भाइयों को भी निशाना बनाया। शेलार ने कहा कि मुंबईकर महायुति के साथ हैं। राजनीति में अंकगणित और रसायनशास्त्र नहीं चलता। अप्राकृतिक रसायनशास्त्र होगा यानि गुणधर्म अलग होगा तो विस्फोट होगा।


Source: Dainik Bhaskar January 07, 2026 08:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */