Pune City News: फल में निकला विषैला कीड़ा - News Summed Up

Pune City News: फल में निकला विषैला कीड़ा


भास्कर न्यूज, पुणे। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के फूड मॉल स्थित पूनम स्नैक्स स्टॉल से ली गई फ्रूट प्लेट के फल में विषैला कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है। घटना यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ हुई, जो स्टॉल पर फल खाने गया था। इससे विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया। जहरीला कीड़ा निकलने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ गया है।विद्यार्थियों का कहना है कि कीड़े से हानिकारक जीवाणु और विषाणु फैलने का खतरा है, जिससे दस्त, उल्टी, बुखार और खाद्य विषाक्तता जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की है।विद्यार्थियों द्वारा पहले भी स्टॉल पर मिलने वाले निम्न गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को लेकर बार-बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। बच्चों ने मांग की है कि मामला केवल फ्रूट प्लेट तक सीमित नहीं है, बल्कि इस स्थान पर उपलब्ध सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए।यूनिवर्सिटी की भोजनगृह समिति के सदस्य राजेंद्र घोड़े ने मामले का संज्ञान लेकर निरीक्षण तो किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्टॉल पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यूनिवर्सिटी प्रशासन को विद्यार्थियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।कई दिनों से संबंधित दुकान के खिलाफ विभिन्न शिकायतें मिल रही हैं। समय-समय पर दुकान संचालक को समझाने के बावजूद सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। अब फिर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को समय रहते दुकान पर कार्रवाई करना चाहिए, अन्यथा उसे विद्यार्थियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।शिवा बारोले, छात्र प्रतिनिधि


Source: Dainik Bhaskar January 07, 2026 08:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */