Panna News: उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरत चन्द्र सक्सेना द्वारा बुधवार को जिला जेल पन्ना का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने जेल किचिन में भोजन व्यवस्थाएं खाने और बंदियों के लिए उपयोग में लाए जा रहे अनाज की गुणवत्ता देखी। साथ ही पुरूष एवं महिला बैरक, जेल अस्पताल, व्हीसी कक्ष, कियोस्क एवं मुलाकात कक्ष व उद्यमिता कक्ष इत्यादि का भी पृथक-पृथक निरीक्षण कर स्वच्छता और हाईजीन के संबंध में सूक्ष्म जानकारी भी ली। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सक्सेना द्वारा निरीक्षण के दौरान पाकशाला में रोटियां रखने के लिए फाइबर पात्र व टोकरी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के उपरांत सभी बंदियों से मुक्त चर्चा कर उनकी समस्याओं व प्रकरणों के बारे में जानकारी ली गई तथा समस्याओं के निराकरण के लिए जेल अधीक्षक जी.के. सिंह को निर्देशित किया गया। इसके अलावा उचित मामलों में न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय में अपील के लिए नि:शुल्क निर्णय प्रति प्रदान करने के लिए भी कहा एवं यूटीआरसी द्वारा अनुशंसित बंदियों के जमानत व रिहाई के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में वांछित सुधार के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड़ भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी बंदियों को निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया।
Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 20:44 UTC