Amravati News: एमपी के अंतरराज्यीय दो दोपहिया चोर अमरावती से गिरफ्तार - News Summed Up

Amravati News: एमपी के अंतरराज्यीय दो दोपहिया चोर अमरावती से गिरफ्तार


Amravati News ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही दोपहिया चोरी की वारदातों पर लगाम कसते हुए अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा (एलसीबी) ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो कुख्यात अंतरराज्यीय दोपहिया चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 5 लाख 30 हजार रुपये मूल्य की 10 चोरी की दोपहिया जब्त की हैं। इस कार्रवाई से अमरावती ग्रामीण, शहर और अकोला जिले में दर्ज कई चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चेतन अनिल पवार (21), निवासी खोमई, जिला बैतुल (मध्यप्रदेश) और राज धनराज मावस्कर (20), निवासी देडवाकुंड, जिला बैतुल (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।ग्रामीण इलाकों में दोपहिया चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने गश्त तेज कर दी थी। इसी दौरान शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र के करजगांव मार्ग पर बिना नंबर की दोपहिया बेचने की फिराक में घूम रहे दो संदिग्ध युवकों की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में कबूले कई अपराध : प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 20 जनवरी को बहिरम मेले के दौरान एक दोपहिया चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद सख्ती से की गई पूछताछ में उन्होंने शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र से 2, अमरावती शहर के गाडगेनगर थाना क्षेत्र से 2, ब्राम्हणवाडा थडी क्षेत्र से 1 तथा अकोला जिले के बोरगांव मंजु थाना क्षेत्र से 1 दोपहिया चोरी करने की कबूलियत दी। इसके अलावा अन्य चोरी की घटनाओं में भी उनकी संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 10 चोरी की दोपहिया जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5.30 लाख रुपये बताई जा रही है। इनमें से चार दोपहिया किन-किन थाना क्षेत्रों से चोरी की गई हैं, इसकी जांच अभी जारी है।जब्त की गई दोपहिया के नंबरएमएच-27-सीजे-7093 (शिरजगांव कसबा)एमएच-27-सीएन-9247 (शिरजगांव कसबा)एमएच-29-बीके-1220 (गाडगेनगर)एमएच-27-एएस-1082 (गाडगेनगर)एमएच-27-सीएल-7155 (ब्राम्हणवाडा थडी)एमएच-30-बीजे-1625 (बोरगांव मंजु, जिला अकोला)इसके अलावा बिना नंबर की चार दोपहिया भी पुलिस ने जब्त की हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 20:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */