90 Cylinders & Truck Seized - News Summed Up

90 Cylinders & Truck Seized


भोपाल में कार्रवाई करता खाद्य एवं नापतौल विभाग का अमला।भोपाल के आयोध्या बायपास स्थित सैनी इंडेन गैस एजेंसी पर खाद्य और नापतौल विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस एजेंसी के ट्रक में रखे सिलेंडर में 3 किलोग्राम तक गैस कम पाई गई। इस पर 90 सिलेंडर और ट्रक जब्ती में लिया गया।. जिला फूड कंट्रोलर चंद्रभान सिंह जादौन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दरअसल, खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थी कि सैनी इंडेन गैस एजेंसी से मिलने वाले सिलेंडर में गैस की मात्रा कम है। कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तृणाल जांभोलकर, रायकवार आदि भी मौजूद थे।गैस एजेंसी से जब्त सिलेंडर।डिलीवरी वाहन को रुकवाकर कार्रवाई की जांच के दौरान सागर एवेन्यू अयोध्या बायपास से सैनी इंडेक्स गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन नंबर-एमपी04 जीए7256 को रोककर एजेंसी कार्यालय में खड़ा किया गया। इसके बाद मौके पर नापतौल निरीक्षक को बुलाकर गैस सिलेंडर का तौल करवाया गया। तौल में 90 सिलेंडरों में से 45 सील पैक गैस सिलेंडर में निर्धारित मात्र 14.2 किलोग्राम से लगभग 3 किलोग्राम गैस कम पाई। उक्त सिलेंड्रर से कम की गई गैस 6 सिलेंडर में भारी पाई गई।इसके बाद वाहन में लोड सभी 90 गैस सिलेंडर जब्त कर लिए गए। वहीं, ट्रक भी कब्जे में लिया, जो अयोध्या नगर थाने की सुपूर्दगी में दिया गया। सिलेंडर एजेंसी को सुपूर्द किए गए। इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। जिला कंट्रोलर जादौन ने बताया, प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 20:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */