Pak vs SL: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, भूकंप पीड़ित को दान में देंगे पूरी सीरीज की कमाई - News Summed Up

Pak vs SL: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, भूकंप पीड़ित को दान में देंगे पूरी सीरीज की कमाई


Pak vs SL: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, भूकंप पीड़ित को दान में देंगे पूरी सीरीज की कमाईनई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान में श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज काफी चर्चा में है। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और अब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच खेलने को तैयार भी है। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने सीरीज से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में आए भूकंप पीड़ित लोगों को सीरीज से मिलने वाली फीस दान में देने का फैसला किया है।पाकिस्तान में इसी हफ्ते आए भूकंप से कई लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के मीरपुर से 15 किलोमीटर दूर जातलां को इस भूकंप का केंद्र बताया गया। शादाब खान (Shadab khan) ने श्रीलंका साथ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में उनको मिलने वाली पूरी फीस भूकंप में पीड़ित हुए लोगों को दान में दे देंगे। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।पाकिस्तान में लंबे वक्त के बाद श्रीलंका पूरी सीरीज खेलने पहुंची है। 27 सितंबर गुरुवार से पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।श्रीलंका की टीम पर हुआ था आतंकी हमलासाल 2009 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से कोई भी टीम वहां खेलना नहीं चाहती है। पाकिस्तान ने यूएई को अपना होम ग्राउंड बनाया ता और तमाम टीमों के साथ वह वहीं सीरीज की मेजबानी करती थी। श्रीलंका के मुख्य खिलाड़ियों ने भी हालिया पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया था जिसके बाद नए सिरे से टीम का चयन किया गया।Posted By: Viplove Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran September 26, 2019 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */