\Bसरोजनीनगर:\B शांतिनगर में आइस फैक्ट्री को जाने वाली सड़क के बाएं किनारे पर लगे हैंडपंप महीनों से खराब है। जानकारी के बावजूद जिम्मेदार इसकी मरम्मत नहीं करवा रहे। ऐसे में पानी की जरूरत पड़ने पर लोगों को काफी दूर जाना पड़ता है।\Bसिटिजन रिपोर्टर प्यारे लाल\B------\Bठाकुरगंज: \Bयूनिटी कॉलेज के पास कूड़े का ढेर सड़क पर फैलता जा रहा है। इससे सड़क संकरी होती जा रही है और यहां रोजाना जाम की स्थिति रहती है। इससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। \Bसिटिजन रिपोर्टर मिर्जा इशरत बेग\B------\Bरिफा कॉलोनी : \Bएक्सॉन स्कूल के पास खाली पड़ा प्लॉट पिछले कई साल से कूड़े का डंपिंग जोन बन चुका है। इसकी बदबू से आसपास रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। यही नहीं, बारिश में इस प्लॉट से निकलने वाले गंदे पानी से संक्रमण की भी आशंका है। \Bसिटिजन रिपोर्टर शर्मिष्ठा बरुआ\B----------\Bचौबीसी: \Bचौबीसी कस्बे के पास सुलतानपुर रोड पर छुट्टा पशुओं का आतंक है। पशुओं का झुंड दिन-रात रोड पर ही जमा रहता है। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है और हादसे की आशंका भी रहती है। छुट्टा पशु बढ़ने से किसानों को भी नुकसान हो रहा है। \Bसिटिजन रिपोर्टर अंकुश पाण्डेय\B
Source: Navbharat Times July 18, 2019 00:56 UTC