सबसे पहले आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं और बाईं तरफ स्थित "Quick Links" सेक्शन के "Instant PAN through Aadhaar" पर क्लिक करें।2. अब नए पेन कार्ड के अलॉटमेंट के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड डालें। अबआपके लिंक्ड मोबाइल फोन नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा।4. ओटीपी को दर्ज करें और आधार की जानकारी को वेलीडेट करें।5. आपके पास पेन कार्ड एप्लीकेशन के लिए आपकी ई-मेल आईडी को वेलीडेट करने का भी विकल्प होगा।6. अब आपके आधार नंबर का ई-केवाईसी डेटा UIDAI के साथ एक्सचेंज्ड होगा, जिसके बाद आपको इंस्टटेंट ई-पेन जारी हो जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में 10 मिनट से अधिक का समय नहीं लगेगा।7.
Source: Dainik Jagran February 21, 2020 06:55 UTC