खास बातें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर आई नन्ही परी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो सरोगेसी के माध्यम से हुआ शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बेटी का जन्मबॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर एक नन्ही परी ने कदम रखा है, जिसका नाम एक्ट्रेस ने समीशा शेट्टी कुंद्रा (Samisha Shetty Kundra) रखा है. शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट से जहां फैंस एक तरफ हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं साथ ही साथ खुश भी दिखाई दे रहे हैं. 'स' का संस्कृत में अर्थ है, "लेना" और मीशा का रूसी भाषा में अर्थ है "भगवान के जैसा." बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बेटी समीशा का जन्म इसी 15 फरवरी को सरोगेसी के माध्यम से हुआ था.
Source: NDTV February 21, 2020 06:45 UTC