बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार को अमूल्या (Amulya) के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं उसके चिकमंगलुरु स्थित आवास पर गुरुवार देर रात हमला किया गया। वहीं राज्य मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediurappa) ने शुक्रवार को अमूल्या के लिए सजा की मांग की जिसने गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में आयोजित रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा, ‘अमूल्या ऐसी जगह से है जहां लंबे समय से नक्सलियों का संगठन सक्रिय है। उसने फेसबुक पर भी ढेर सारे पोस्ट शेयर किए हैं। हम उन एंगलों की भी जांच करेंगे।’उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। उसके पिता ने भी कहा है कि वह उसका बचाव नहीं करेंगे। इससे यह साबित होता है कि नक्सलियों से उसका संपर्क है। उचित सजा दी जानी चाहिए।'बेंगलुरु के कमिश्नर ऑफ पुलिस भास्कर राव ने कहा, ‘अमूल्या मामले में प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण वेदिके (Hindu Jagaran Vedike) में एक लड़की के हाथ में कन्नड़ भाषा में लिए गए पोस्टर थे जिसमें लिखा था- दलित मुक्ति, कश्मीर मुक्ति और मुस्लिम मुक्ति। हमें उस लड़की को वहां से निकालना पड़ा क्योंकि उसके आस-पास भीड़ जमा हो गई थी। उसे हिरासत में ले लिया गया है।‘ इससे पहले उन्होंने कहा, ‘ अमूल्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हम आयोजकों की भूमिका की जांच कर रहे हैं।’बेंगलुरु में शुक्रवार को अमूल्या के खिलाफ श्रीराम सेने (Sri Ram Sene) और हिंदू जनजागृति समिति के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार देर रात अमूल्या के चिकमंगलुरु स्थित घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Video: ओवैसी के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या को जमानत नहीं, पहुंची जेलPosted By: Monika Minalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 21, 2020 06:36 UTC