first image of space: आपने देखी सूर्य, अंतरिक्ष की यह पहली तस्वीर? - some first images captured in space must see - News Summed Up

first image of space: आपने देखी सूर्य, अंतरिक्ष की यह पहली तस्वीर? - some first images captured in space must see


इंसान को जो जानवरों से अलग करती है, वह जिज्ञासा और उत्सुकता है। इंसान हर चीजों के बारे में जानना चाहता है। वह समुद्र के नीचे से लेकर ऊपर अंतरिक्ष तक के बारे में बहुत कुछ पता कर चुका है। इंसान अंतरिक्ष में जा भी चुका है और वहां की तस्वीरें भी ले चुका है। आइए आज आपको अंतरिक्ष के कुछ हिस्से की पहली तस्वीरें दिखाते हैं...(फोटो: साभार NASA)​अंतरिक्ष की पहली तस्वीर यह तस्वीर दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अक्टूबर 1946 में ली गई। वैज्ञानिकों और सैनिकों की एक टीम ने न्यू मेक्सिको में वी-2 मिसाइल आकाश में छोड़ी। उस रॉकेट में 35 एमएम कैमरा लगा हुआ था। उसकी कैमरे से डिवेलप की गई फोटो यहां आप देख रहे हैं। (फोटो: साभार विकिमीडिया कॉमंस)​सूर्य की पहली तस्वीर फ्रांस के दो भौतिकशास्त्रियों लुई फिजॉ और लायन फोकॉल्ट ने 1845 में सूर्य की पहली तस्वीर ली थी। (फोटो: साभार NASA)​चंद्रमा के धरातल की पहली तस्वीर कई असफल प्रयासों के बाद सोवियत संघ को 1966 में चंद्रमा पर अपने मिशन को भेजने में कामयाबी मिली। 3 फरवरी, 1966 को सोवियत संघ का मानवरहित अंतरिक्षयान लूना-9 चांद पर पहुंचा था। लूना 9 में टरेट कैमरा लगा हुआ था। यह पहला कैमरा था जिसने धरती के बाहर किसी आकाशीय पिंड के धरातल की तस्वीर ली। (फोटो: साभार NASA)किसी ग्रह से टकराने वाले धूमकेतु की पहली तस्वीर 22 जुलाई, 1994 को एक धूमकेतु कई टुकड़ों में टूटकर जुपिटर के धरातल से टकराया था। उस समय एक अंतरिक्षयान जुपिटर की तरफ जा रहा था। वैसे अंतरिक्षयान उस घटना से काफी दूर था लेकिन खगोलशास्त्रियों की नजर अंतरिक्ष पर टिकी थी। इस वजह से वे धूमकेतु के टकराने की तस्वीर ले सके। (फोटो: साभार NASA)​ब्लैक होल की पहली तस्वीर ब्लैक होल की इस तस्वीर को लेने के लिए दुनिया भर की आठ टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया गया था। (फोटो: साभार NASA)


Source: Navbharat Times February 21, 2020 06:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */