इस फोटोशूट की एक तस्वीर 'टाइगर श्रॅाफ' ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. 'बागी 3' (Baaghi 3) के स्टार टाइगर श्रॅाफ के इस शानदार फोटो को देखकर दिशा पटानी (Disha Patani) ने भी कमेंट के जरिए रिएक्शन दिया है. दिशा पटानी के इस कमेंट ने लोंगों का खूब ध्यान खींचा. टाइगर श्रॅाफ की वायरल हो रही इस फोटो की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॅाफ ने सफेद रंग का ओपन शर्ट पहन रखा है और उनके परफेक्ट एब्स भी दिख रहे है. टाइगर श्रॅाफ के परफेक्ट एब्स को उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं.
Source: NDTV February 21, 2020 06:45 UTC