OnePlus 7, 7 Pro की लॉन्च डेट के अटकलों पर 23 अप्रैल को लगेगा विराम, होगी आधिकारिक घोषणानई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus फैन्स के लिए OnePlus 7 और 7 Pro के रिलीज डेट के इंतजार पर 23 अप्रैल को विराम लगेगा। कंपनी ने CEO पेटे लाउ ने एक ट्वीट के जरिए OnePlus के अगले स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में 23 अप्रैल को घोषणा करने की बात कही है। आपको बता दें कि OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के फीचर्स पिछले कुछ समय से मीडिया में लीक हो चुके हैं। पिछले सप्ताह टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने इस सीरीज के लॉन्च डेट 14 मई बताई थी। यह बात कितनी सच होगी इस बात की आधिकारिक पुष्टि तो अब 23 अप्रैल को ही होगी। आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 6 और OnePlus 6T को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है। इसी वजह से पहली बार OnePlus OnePlus फैन्स के लिए OnePlus 7 और 7 Pro के रिलीज डेट के इंतजार पर 23 अप्रैल को विराम लगेगा। कंपनी ने CEO पेटे लाउ ने एक ट्वीट के जरिए OnePlus के अगले स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में 23 अप्रैल को घोषणा करने की बात कही है। आपको बता दें कि OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के फीचर्स पिछले कुछ समय से मीडिया में लीक हो चुके हैं। पिछले सप्ताह टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने इस सीरीज के लॉन्च डेट 14 मई बताई थी। यह बात कितनी सच होगी इस बात की आधिकारिक पुष्टि तो अब 23 अप्रैल को ही होगी। आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 6 और OnePlus 6T को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है। इसी वजह से पहली बार OnePlus प्रीमियम सेग्मेंट में ग्लोबल बाजार में टॉप-5 ब्रांड में शामिल हो चुका है।Stay tuned next Tuesday for our launch event announcement — Pete Lau (@petelau2007) April 19, 2019OnePlus 7 के संभावित फीचर्सफोन की जो लीक्ड फीचर्स अब तक सामने आए हैं उसके मुताबिक फोन ट्रिपल रियर कैमरा, 10X ऑप्टिकल जूम और 2K डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें Samsung Galaxy S10+ जैसा ड्यूल-एज डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में Notch या पिन होल डिस्प्ले नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में फोल्डेबल डिस्प्ले भी नहीं दिया जाएगा। Oneplus 7 में Vivo V15 Pro की तरह पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है। आपको यह भी बता दें कि OnePlus 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है जो कि 5G फीचर को सपोर्ट करेगा।OnePlus 7 Pro के संभावित फीचर्सOnePlus 7 Pro की हाल ही में जो लीक सामने आई है उसके मुताबिक, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 45 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके दो अन्य कैमरे 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दिए जा सकते हैं। फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है।Posted By: Harshit Harsh
Source: Dainik Jagran April 21, 2019 04:41 UTC