Noida News: 179 मामलों में हुई सुनवाई - hearing in 179 cases - News Summed Up

Noida News: 179 मामलों में हुई सुनवाई - hearing in 179 cases


विस, ग्रेनो: यूपी रेरा के ग्रेटर नोएडा स्थित ऑफिस में बुधवार को अलग-अलग पीठ में कुल 179 मामलों की सुनवाई हुई। फ्रेश केस होने के कारण इनमें फिलहाल कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। विभिन्न बिल्डरों को नोटिस जारी कर उनसे शिकायतों के संबंध में जवाब मांगे गए हैं। यूपी रेरा की पीठ-2 में शुभकामना, गायत्री इन्फ्रा, पार्श्वनाथ, वेदांतम, यूनिटेक आदि बिल्डरों के 70 मामलों पर सुनवाई हुई। पीठ-3 में शिवालिक होम्स-2, विक्ट्री ऐस, द्वारिका हाइट्स, निराला ग्रीनश्री फेज-1, केएम रेजिडेंसी, सिक्का करणम ग्रीन और उन्नति फॉरच्यून आदि बिल्डर प्रॉजेक्ट के 57 केस सुने गए। पीठ-1ए में लॉजिक्स और उप्पल चड्ढा हाई टेक डिवेलपर्स के 20 केस सुने गए। इनमें संबंधित बिल्डरों से उनका पक्ष पूछा गया। बायर्स ने आरोप लगाया है कि बिल्डर उन्हें पजेशन नहीं दे रहा है।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */