\Bनस, फरीदाबाद : \Bक्राइम ब्रांच-85 ने खेड़ी पुल के पास भारत कॉलोनी से अवैध रूप से ले जाई जा रही देशी शराब की 200 पेटी पकड़ी है। यह गोपचंद चौक से भारत कॉलोनी ले जाई जा रही थी। क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने बताया कि पिकअप चालक शास्त्री कॉलोनी का राजेश कुमार है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं धौज में क्राइम ब्रांच-65 ने पेट्रोल पंप के पास देशी शराब की 250 पेटी पकड़ी है। केस के जांच अधिकारी एएसआई सतीश ने बताया कि पकड़ी गई शराब का आरोपित सतीश कोई परमिट नहीं दिखा पाया।
Source: Navbharat Times October 10, 2019 02:26 UTC