Delhi Samachar: नहीं आएगा पानी - water will not come - News Summed Up

Delhi Samachar: नहीं आएगा पानी - water will not come


विस, नई दिल्ली : जनता कॉलोनी, जाफराबाद में जल विहार मेन में 1200 एमएम की पाइपलाइन को बंद किए जाने से 10 अक्टूबर को कई एरिया में पानी नहीं आएगा। डीजेबी के अनुसार इस काम के चलते जनता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, शाहदरा, मंडावली, पटपड़गंज, मयूर विहार फेस-1 और 2, शालीमार पार्क और इससे लगते एरिया, विश्वकर्मा पार्क, पांडव नगर, ललिता पार्क आदि एरिया प्रभावित रहेंगे। डीजेबी के अनुसार आपात स्थिति में पानी के टैंकरों के लिए लोग सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 1800117118, 23527679, 23634469, यमुना विहार 22817228 और जागृति एसपीएस में संपर्क कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */