NEWS RECEIVED FROM DPRO SOLAN FOCUSING DC SOLA N मनमोहन शर्मा AND OTHER NEWS - News Summed Up

NEWS RECEIVED FROM DPRO SOLAN FOCUSING DC SOLA N मनमोहन शर्मा AND OTHER NEWS


सोलन -दिनांक 24.12.2025आपदा प्रबंधन निधि के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजितउपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को आपदा के कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 दिसम्बर, 2025 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।मनमोहन शर्मा आज यहां आपदा प्रबंधन की राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष, राज्य आपदा शमन कोष, विशेष राहत पैकेज तथा आपदा उपरांत आवश्यकता आकलन निधि के संबंध में अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उपायुक्त ने उपमण्डलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आपदा के कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, ज़िला योजना अधिकारी आभा, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Source: NDTV December 24, 2025 12:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */