Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurSangaonSnake Hidden In Moped Bites Driver In Sangwan Latest Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarसनगांव में मोपेड में छिपे सांप ने चालक को काटा: प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हुआ रेफरप्रवीण कुमार | सनगांव (फतेहपुर सदर), फतेहपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीड़ित।फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में एक मोपेड सवार युवक को उसकी मोपेड में छिपे सांप ने काट लिया। घटना के बाद युवक को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, खजुहा कस्बा निवासी 18 वर्षीय अंश अपने पिता भोला के साथ मोपेड पर सवार होकर बिंदकी कस्बे जा रहा था। जब वे बावनी इमली के समीप पहुंचे, तो मोपेड के इंजन की गर्मी से एक सांप बाहर निकला। सांप ने हैंडल पकड़े अंश के हाथ में काट लिया और फिर मोपेड से उतरकर जंगल में छिप गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने अंश को इलाज के लिए बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी बालक राम और पायलट जितेंद्र कुमार अंश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है और उसका इलाज जारी है। वहीं अंश की बड़ी मां श्यामा गुप्ता ने पूरे घटना की जानकारी जिला अस्पताल में दी
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 11:59 UTC