NEET UG में प्रथम रैंक वाले छात्र ने MBBS एडमिशन के लिए दिल्ली AIIMS की जगह क्यों चुना यह इंस्टीट्यूट, जानें कहां क्या रही क्लोजिंग रैंक - News Summed Up

NEET UG में प्रथम रैंक वाले छात्र ने MBBS एडमिशन के लिए दिल्ली AIIMS की जगह क्यों चुना यह इंस्टीट्यूट, जानें कहां क्या रही क्लोजिंग रैंक


ऐप पर पढ़ेंमेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने नीट 2023 में काउंसिलिंग के लिए प्रथम चरण का ऑल इंडिया कोटे की फाइनल सीट का अलॉटमेंट रविवार दोपहर को जारी कर दिया। प्रथम रैंक वाले छात्रों ने दिल्ली एम्स की जगह जिपमर पुडुचेरी को चुना है। एम्स, जिपमर एवं केंद्रीय विवि और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की काउंसिलिंग कॉमन पोर्टल पर संपन्न हुई। काउंसिलिंग का दूसरा चरण सात अगस्त से 15 अगस्त के बीच शुरू होगा। ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीस के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 19396, ओबीसी में 19977, एससी में 100013, एसटी में 141071 और ईडब्ल्यूएस में 21591 रही।वहीं एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 57, ईडब्ल्यूएस 223, ओबीसी 255, एससी 989 एवं एसटी में 1624 क्लोजिंग रैंक रही। अन्य एम्स में जनरल की क्लोजिंग रैंक 4377, ईडब्ल्यूएस 6549, ओबीसी 5254, एससी में क्लोजिंग रैंक 40087 रही।बीएचयू का सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 858बीएचयू संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी क्लोजिंग रैंक 858, ईडब्ल्यूएस 1712, ओबीसी 1665, एससी 15831,एसटी कैटेगिरी में 24346 क्लोजिंग रैंक रही। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 3304 तथा आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 12951 क्लोजिंग रैंक रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 5042, ईडब्ल्यूएस 12467, ओबीसी 13091, एससी 71328 एवं एसटी कैटेगिरी में 180958 क्लोजिंग रैंक रही।जानें कहां क्या रही क्लोजिंग रैंकइंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथा अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नयी दिल्ली शामिल है। इसके आंतरिक कोटे में आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2163 रही। वहीं ईब्ल्यूएस में 6744, ओबीसी में 8591, एससी 57227 एवं एसटी कैटेगिरी में 174849 क्लोजिंग रैंक रही। दूसरी तरफ जिपमेर पुदुच्चेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2770 रही। इधर इडब्ल्यूएस में 5707, ओबीसी 3912, एससी 29840 एवं एसटी कैटेगिरी में 47860 क्लोजिंग रैंक रही।


Source: NDTV July 31, 2023 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...