Hindi NewsLocalUttar pradeshAuraiyaJan Jagran Samiti Submitted Memorandum To The Minister Of State In Auraiyaप्रेम विवाह करने की उम्र 25 साल करने की मांग: औरैया में जन जागरण समिति ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनऔरैया 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकऔरैया के दिबियापुर कस्बे के बेला रोड स्थित पीतांबरा वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का स्वागत पीताम्बरा वाटिका की संचालिका रजनी पांडे के नेतृत्व में नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।स्वागत के बाद जन जागरण समिति ने प्रेम विवाह की उम्र 25 साल करने का एक ज्ञापन भी राज्य मंत्री को सौंपा गया। बालिग होते ही माता- पिता एवं अभिभावक की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले कानून में विवाह करने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर, जन जागरण समिति द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रतिभा शुक्ला महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री उत्तर प्रदेश जी को सौंपा गया।समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि भारतीय समाज का कोई भी नागरिक यह नहीं चाहता कि उस उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके बच्चे शादी करें, लेकिन फिर भी इस देश में माता-पिता को घुट- घुट कर जीने को मजबूर करने वाला यह कानून लागू है। जैसे ही बच्चा बालिग होता है वह अपनी मनमर्जी के मुताबिक अपने जीवन के रास्ते चुनने को, कानूनी रूप से स्वतंत्र हो जाता है।न्यूनतम उम्र 25 वर्ष की जाएअतः अपनी मर्जी से माता-पिता एवं अभिभावक की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर कम से कम 25 वर्ष कर दी जाए, ताकि बच्चे पूर्ण परिपक्व होने पर अपनी मर्जी का रास्ता चुन सकें 18 वर्ष की उम्र में बच्चों के अंदर पूर्ण समझ विकसित नहीं होती है। इसलिए इस की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष की जाए। ज्ञापन देते समय महेश पांडे राम नाथ त्रिपाठी,गगन मिश्र कृष्ण चन्द दीक्षित राजेश पाण्डेय रानू पाण्डेय नवीन अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
Source: Dainik Jagran July 31, 2023 04:27 UTC