Hindi NewsCareerNEET PG 2021| National Board Of Examination Has Opened Registration And Correction Window For NEET PG 2021, Candidates Will Be Able To Apply Till August 20NEET-PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने ओपन की रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो, 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे कैंडिडेट्सएक दिन पहलेकॉपी लिंकनेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे nbe.edu.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा पहले से फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो 20 अगस्त तक ओपन रहेगी।20 अगस्त तक ओपन रहेगी विंडोदरअसल, हाल ही में सरकार ने ऑल इंडिया कोटे के तहत सभी मेडिकल सीटों के लिए OBC और EWS कोटा के विस्तार की घोषणा की थी। ऐसे में जो कैंडिडेट्स पहले ही NEET PG 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे इस विंडो के जरिए अपनी कैटेगिरी स्टेट्स को एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 16 से 20 अगस्त फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।11 सितंबर को होगी परीक्षाइस परीक्षा के लिए 30 सितंबर या उससे पहले इंटर्नशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इस साल यह परीक्षा 11 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। पहले इसे 18 अप्रैल को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। NEET PG परीक्षा हर साल पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।ऐसे करें अप्लाईसबसे पहले NBE की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।यहां 'नीट पीजी 2021' पर जाएं और नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।यूजर्स/लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।अब लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।अपनी टेस्ट सिटी चुनें और एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।ऐसे करें फॉर्म में करेक्शन
Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 07:52 UTC