NEET Admit Card 2019: ओडिशा के उम्मीदवारों के लिए फिर से जारी हुआ एडमिट कार्डनई दिल्ली, जेएनएन। NEET Admit Card 2019 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2019 के लिए ओडिशा के उम्मीदवारों का फिर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फणि के कारण नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 को स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि पहले ये प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन तूफान के कारण तारीख को बदलकर 20 मई कर दिया गया।आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र ओडिशा में है, उनके लिए NEET 2019 की परीक्षा अब 20 मई, 2019 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सभी केंद्र समान ही रहेंगे। संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।ओडिशा के उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।NEET 2019 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंSTEP 1: अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।STEP 2: होमपेज पर NEET 2019 के लिंक पर क्लिक करें।STEP 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करेंSTEP 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।STEP 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Manish Pandey
Source: Dainik Jagran May 16, 2019 04:07 UTC