दावा / राहुल ने कहा- डिक्शनरी में नया शब्द आया Modilie, इस पर बनी वेबसाइट भी साझा की - News Summed Up

दावा / राहुल ने कहा- डिक्शनरी में नया शब्द आया Modilie, इस पर बनी वेबसाइट भी साझा की


Dainik Bhaskar May 16, 2019, 11:09 AM ISTराहुल गांधी के इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज माना जा रहा हैट्वीट के साथ शब्द का मतलब बताता एक स्क्रीन शॉट भी शेयर कियाइससे पहले राहुल ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के लिए Jaitlie शब्द लिखा थानई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द Modilie आया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले एक स्क्रीन शाॅट और इसके बाद modilie.in डोमेन भी शेयर किया। राहुल ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है उसमें Modilie का अर्थ ‘लगातार सच से छेड़छाड़’ और ‘आदतन झूठ बोलना’ बताया गया है। इसे राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज माना जा रहा है।राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जो स्क्रीन शॉट लगाया है। उसमें दाईं तरफ कांग्रेस का विज्ञापन भी नजर आ रहा है।There’s a new word in the English Dictionary. Now there’s even a website that catalogues the best Modilies! https://t.co/Ct04DlRsj3 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2019जेटली को भी कहा था Jaitlieराहुल गांधी ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) को Mr. Jaitlie लिख चुके हैं।Dear Mr Jaitlie - thank you for reminding India that our PM never means what he says or says what he means. #BJPLies pic.twitter.com/I7n1f07GaX — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 27, 201723 मई को देखिए सबसे तेज चुनाव नतीजे भास्कर APP पर


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 04:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */